71वीं बीपीएससी (सक्षम बैच; हिंदी माध्यम)

71 st BPSC सक्षम बैच

Hello Students 
71th BPSC सक्षम बैच (Saksham Batch) में आपका स्वागत हैं। सक्षम बैच विशेष रूप से उन विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है जो अपनी संपूर्ण BPSC की तैयारी Bihar Naman GS के साथ करना चाहते / चाहती हैं। यह Foundation Course है जिसमें आपको शून्य से शिखर तक की पढ़ाई कराई जाएगी जहाँ आप समस्त पाठ्यक्रम को बारीकी से और कंठस्थतापूर्वक सीखेंगे। 
सक्षम बैच कब शुरू होगा?
सक्षम बैच की शुरुआत 25 सितम्बर 2024, 6 अक्टूबर 2024 और 70 वीं BPSC PT के तुरंत बाद शुरू होगा। यह Class Offline और Online दोनों माध्यम में होगी।
Class का मोड (Mode) क्या होगा?
सक्षम बैच को Offline और Online मोड में (जो भी विद्यार्थी के  लिए सुविधाजनक हो) सोमवार से शुक्रवार सुबह 8 am से 12 pm तक आयोजित किया जाएगा। मौसम के अनुसार class के समय में परिवर्तन किया जाएगा।  
क्या PRELIMS और MAINS की क्लास साथ साथ होगी?
शुरुआत में 2 सप्ताह तक पहले मुख्य परीक्षा की क्लास होगी उसके बाद 71th BPSC के लिए Prelims की क्लास शुरु होगी, जिसकी Timing  8 am से 12 pm होगी। यह क्लास भी हिंदी और अंग्रेजी भाषा में Offline और Online उपलब्ध होगा। 
क्या Bihar Naman GS में GS MAINS की क्लास Dynamic होगी
जी, बिल्कुल। Bihar Naman GS अपने Dynamic Teaching के लिए ही छात्रों के बीच लोकप्रिय है। कहने को तो यह BPSC की क्लास है लेकिन आपको पढ़ाई की गहराई UPSC स्तर का दिया जाता है। हम पढ़ाने के साथ-साथ आपमे बौद्धिक समझ विकसित करने पर भी विशेष ध्यान देते हैं। सामान्य अध्ययन के दोनों पत्रों के Sub-Topics को भारत सरकार तथा बिहार सरकार द्वारा प्रकाशित नवीनतम जर्नल, सरकारी मैगजीन, रिपोर्ट्स, लेटर्स, स्थानीय समाचार पत्र, The Hindu News Paper आदि का आधार लेकर डाटा के साथ पढ़ाया और समझाया जाता है ताकि आप मुख्य परीक्षा की Copy में इसका यथास्थान भलीभांति उपयोग कर मुख्य परीक्षा में दूसरे छात्रों की तुलना में अधिक अंक प्राप्त कर सके। हमारे रेगुलर छात्रों ने BPSC के सामान्य अध्ययन के दोनों पत्रों में सर्वोच्च और सम्माननीय अंक प्राप्त किया है। 
ESSAY
के लिए क्या रणनीति है?
Bihar Naman GS, BPSC अभ्यर्थियों को ESSAY की सर्वश्रेष्ट तैयारी कराने हेतु संकल्पित है। इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा सभी संभावित Essay Topics पर क्लास ली जाती है जिसमें IAS अधिकारी भी शामिल है। यद्यपि Essay का क्षेत्र बहुत बड़ा है तथापि हमारे शिक्षक Essay के विभिन्न टॉपिक्स को बिहार के विभिन्न क्षेत्रों यथा:, सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, भौगोलिक, न्यायिक, महिला दृष्टिकोण आदि के साथ संलग्न कर पढ़ाते हैं जो BPSC में अधिक अंक हासिल करने के लिए आवश्यक भी है। 
MAWP
क्या है जिसे इसमें जोड़ा गया हैं
MAWP का पूरा नाम Mains Answer Writing Program है। आप चाहे कितना भी पढ़ाई कर ले, तथ्यों को कंठस्थ कर ले लेकिन जब तक आप उसे अच्छे से Mains की कॉपी में व्यवस्थित नहीं करेंगे, तब तक आप की पढ़ाई शून्य (Zero) मानी जाएगी। Bihar Naman GS की सबसे बड़ी विशेषता GS पेपर 1 और 2 तथा Essay के लिए MAWP है जिसके माध्यम से विद्यार्थी विस्तृत पाठ्यक्रम के एक-एक Topic पर विस्तारपूर्वक उत्तर लेखन अभ्यास करके गहरी पकड़ बनाते हैं। यह प्रोग्राम विद्यार्थियों में ज्ञान के साथ-साथ विश्वास का भी समावेश करता है जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं संतोष कश्यप सर करते हैं। अब इसमें एक कलाकारी यह भी सीखना है कि किसी Long Questions पर Short Answer और Short Questions पर Long Answer कैसे लिखें। यह कला इसी प्रोग्राम के माध्यम से और निरंतर अभ्यास द्वारा सिखाया जाता हैं। 
क्या साक्षात्कार की तैयारी अभी से ही करनी होगी
जी, हां। साक्षात्कार वास्तव में आपके व्यक्तित्व की जांच करता है। आपका व्यक्तित्व जितना पारदर्शी और ईमानदार होगा, आप इंटरव्यू लेने वालों के उतने ही प्रिय कैंडिडेट होंगे। यह ध्यान रखना है कि आप अपने व्यक्तित्व (Personality) का विकास एक दिन में नहीं कर सकते बल्कि यह एक लंबी प्रक्रिया है, जिसे आप शुरुआती तैयारी के साथ ही सीखते और करते हैं। इसके लिए Mains की Class के समय ही शिक्षकों के द्वारा आपका गहराई से Observation किया जाता है और इस हेतु ध्यान आकृष्ट कराकर आपका व्यक्तित्व विकास कराया जाता है। 
Online
स्टूडेंट के लिए इस Course की VALIDITY कितनी होगी और उन्हें क्या सुविधाएं मिलेंगी
Online स्टूडेंट के लिए सक्षम बैच की Validity आपके नामांकन तिथि से 1 वर्ष तक होगी। इस अवधि में आप क्लास को Unlimited Times Access करके देख सकते हैं। आवश्यक स्टडी मटेरियल और नोट्स आपके नामांकन तिथि से 7 दिनों के भीतर आपके पते पर भारतीय डाक द्वारा भेजा जाएगा। Online वाले छात्रों के लिए हमारे यहां सबसे बड़ी सुविधा यह है कि वे जब क्लास (मोबाइल, टैब या लैपटॉप से) कर रहे होंगे, तो उसी समय अपने Gadget का माइक ऑन करके क्लास ले रहे शिक्षक से बात कर सकते हैं या कोई डाउट पूछ सकते हैं (यह सुविधा अन्य कोचिंग संस्थान में शायद ही उपलब्ध हो) क्योंकि Bihar Naman GS का Application काफी  Advanced और Student Friendly हैं।
इस Course के साथ-साथ और क्या लाभ मिलेगा
इस Course के साथ आपकी PT-MAINS-ESSAY-MAWP-INTERVIEW की तैयारी तो कराई ही जाएगी, साथ ही आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में Highly Enriched Standard Study Materials, Books, Notes, Editorial Analysis और Test Series (PT-MAINS-ESSAY) भी उपलब्ध कराया जाएगा। 
इस Course को कंप्लीट करने में कितना Time लगेगा? 
सक्षम बैच का ड्यूरेशन 1011 माह हैं। इस Time Duration में आप BPSC के लिए Proper रूप से Eligible Candidate होंगे। 

तो आइए Bihar Naman GS के सक्षम बैच से जुड़िए और खुद को BPSC परीक्षा में अंतिम रूप से सफल होने हेतु सक्षमबनाइए।

शुभकामनाओं सहित
Bihar Naman GS 
Patna

 

Course Image

Cost INR 45000(inc 18% GST)

Enroll Now